तुम्हे विवाह के सालगिरह पर क्या तोहफा दूं ?
लाक - डाउन जो है ?
वस्तुएं दुकानों में लॉक,
ऑक्सीजन सिलेंडरों में लाक,
तनहाइयां हमारे दिलों में लॉक,
वफाएं, बेवफाइयों में लॉक,
प्रोफाइले फेसबुक में लॉक,
ट्विस्ट टियूटर में लॉक,
इंटरेस्ट इंस्टाग्राम में लॉक,
एहसास मैसेज बॉक्स में लाक,
चिट्ठियां, ई - मेल में लॉक,
अपनों के आंसू पलकों में लॉक,
चांद है बादलों में लॉक,
मैं खुद तुमसे दूर यहां,
सरकारी फाइलों में लॉक।
पर कुछ वजहें हैं, देने के लिए तुम्हें,
नहीं है बारिश, किन्हीं बंदिशों में लॉक,
नहीं है हवा, किन्हीं दिशाओं में लॉक,
तुमसे मिलने की आस,
अभी नहीं हुईं हैं लॉक।
शुभ कामनाएं हैं तुम्हे,
हमारी शादी की अप-कमिंग सालगिरह पे
Shailendra S.
With love to my wife (Companion)
HMA - 20th May
No comments:
Post a Comment